युपीएससी कंबाइंड मेडिकल सर्विसेज (सीएम्एस) रिक्रूटमेंट 2023
UPSC Combined Medical Services (CMS) की नोटिफिकेश 2023 को जारी कर दी गयी थी व पद के लिए आवेदन तिथियों की घोषणा भी कर दी थी | UPSC Combined Medical Services नोटिफिकेशन 2023 की आवेदन की प्रक्रिया 08 अप्रैल से सुरु हो गयी थी | इस पद के इच्छुक उमीदवारो ने 08 अप्रैल से 9 मई 2023 तक आवेदन कर दिया था | युपीएससी कंबाइंड मेडिकल सर्विसेज की परीक्षा तिथी 16 जुलाई निर्धारित की गयी थी व परीक्षा के एडमिट कार्ड की घोषणा जल्द की जाएगी, युपीएससी कंबाइंड मेडिकल सर्विसेज की परीक्षा के 2 चरण होंगे ,जिसमे पहला चरण लिखित परीक्षा होगी तथा दूसरा चरण इंटरव्यू होगा !
अगर आप भी सरकारी नौकरी करना चाहते है तो युपीएससी कंबाइंड मेडिकल सर्विसेज की परीक्षा की तैयारी में लग जाये | युपीएससी कंबाइंड मेडिकल सर्विसेज 2023 ने करीब 1261 पदों के लिए अधिसूचना को जारी कर दिया है ,जिसमे से मेडिकल अफसर ग्रेड इन जनरल में 584 , असिस्टेंट डिविशनल मेडिकल अफसर इन रेलवे 300, जनरल ड्यूटी मेडिकल अफसर इन नई दिल्ली म्युनिसिपल कौंसिल में 1 तथा जनरल ड्यूटी मेडिकल अफसर ग्रेड -2 इन दिल्ली म्युनिसिपल कारपोरेशन में 376 भर्ती होगी
जो भी अभ्यार्थी इस पद पर इच्छुक है अर्थात फार्म भरना चाहते है , वे आधिकारिक वेबसाइट के जरिये जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है | ऐसे में हम आपको युपीएससी कंबाइंड मेडिकल सर्विसेज 2023 का सिलेबस व परीक्षा का पैटर्न विस्तृत रूप से बताएंगे | ताकि आप अच्छे अंक प्राप्त कर अंतिम मेधा सूचि में अपना नाम दर्ज़ कर सके | इस परीक्षा में सफल होने के लिए आपको युपीएससी कंबाइंड मेडिकल सर्विसेज नोटिफिकेशन के पिछले वर्ष के प्रश्न पत्र के साथ साथ मॉक टेस्ट को भी हल करना चाहिए | साथ ही इसकी चयन प्रक्रिया का सम्पूर्ण ज्ञान होना चाहिए |
युपीएससी कंबाइंड मेडिकल सर्विसेज परीक्षा ऑफलाइन मोड होगी। युपीएससी कंबाइंड मेडिकल सर्विसेज की परीक्षा ऑफलाइन मोड होती है तथा परीक्षा के 2 चरण होते है प्री और इंटरव्यू। युपीएससी कंबाइंड मेडिकल सर्विसेज की लिखित परीक्षा को 2 भागो में बाटा गया है ,पेपर -1 तथा पेपर -2 । इन दोनों ही पेपर के प्रकार ऑब्जेक्टिव होता है तथा दोनों पेपर की समय सीमा 2 घंटे की होती है।
पेपर -1
सब्जेक्ट प्रश्न अनुक्रमांक समय
जनरल मेडिकल 96 250 2 घंटे
पीडियाट्रिक्स 24
Total 120
पेपर -2
सब्जेक्ट प्रश्न अनुक्रमांक समय
सर्जरी 40 250 2घंटे
गायनोकॉलोजी और आब्सटेट्रिक्स 40
प्रिवेंटिव और सोशल मेडिसिन 40
Total 120
इसी प्रकार प्री की परीक्षा पास करके ही आप अगले चरण में स्थान बना सकते है व आप अगले चरण इंटरव्यू राउंड में स्थान बना सकते है। इस टेस्ट में इंटरव्यू टेस्ट पास करने के आधार पर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए सॉर्ट लिस्ट किया जायेगा | इसी के आधार पर आप अंतिम सूचि में नाम दर्ज़ करा सकते है।
भर्ती बोर्ड का नाम :यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन
भर्ती का नाम : युपीएससी कंबाइंड मेडिकल सर्विसेज (सीएम्एस)
पद का नाम : कंबाइंड मेडिकल सर्विसेज
आवेदन प्रक्रिया : ऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइट : www.upsconline.nic.in
आवेदन तिथि : 08 अप्रैल 2023
अंतिम आवेदन तिथि : 09 मई 2023
परीक्षा तिथि (टियर -1) :16 जून 2023
आयु सीमा :
अधिकतम – 32 साल
मान्यता :
पद का नाम कुल पद योग्यता
युपीएससी कंबाइंड मेडिकल सर्विसे 1261 पास्ड/अप्पेअरिंग मेडिकल डिग्री इन एम्बीबीएस
आवेदन शुल्क :
• जनरल /ओ बी सी /इ डबलू एस : 200 रूपये
• एस सी /एस टी :0 रूपये
• महिलाये : 0 रूपये
• फिजिकल हैंडीकैम्प : 0 रूपये
युपीएससी कंबाइंड मेडिकल सर्विसेज वेतन :
पद सैलरी
कंबाइंड मेडिकल सर्विसेज 56100 – 177500 /-
UPSC Combined Medical Services: कौन कर सकेगा आवेदन और कैसे करे आवेदन :
कंबाइंड मेडिकल सर्विसेज नोटिफिकेशन 2023 भर्ती के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंटरमीडिएट पास उमीदवार आवेदन कर सकेंगे साथ ही पद के लिए मैथ्स और फिजिक्स होना जरूरी है , जिसकी आयु सीमा अधिकतम 32 के अंतर्गत रखी गयी है , जिसमे आरछित कैटेगरी के उमीदवारो को नियमानुसार छूट भी दी जाती है |
चरण 1 : आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.upsconline.up.in पर जाये |
चरण 2 : वेबसाइट पर रजिस्टर करे |
चरण 3 : अब अपने कहते में प्रवेश करे |
चरण 4 : सफल लॉगिन पर , आपके द्वारा अब तक भरे गए मूल विवरण के बारे में जानकारी प्रदर्शित की जाएगी |
चरण 5 : अन्य आवश्यक जानकारी प्रदान करे |
चरण 6 : प्रदान की गयी जानकारी को सहेजे | ड्राफ्ट फ्प्रिंटऑउट ले और फ़ाइनल सबमिट से पहले पंजीकरण फॉर्म में भरी गयी जानकारी की सावधानी पूर्वक समीक्षा करे |
चरण 7 :घोषणा को ध्यान से पढ़े , यदि आप घोषणा से सहमत है तो मैं सहमत हु पर क्लीक करे |
चरण 8 : फ़ाइनल सबमिट पर क्लिक करने पर आपके मोबाइल नंबर और ईमेल आई.डी. पर अलग – अलग ओ टी पी भेजे जायेंगे | फॉर्म को पूरा करने के लिए आपको ओ टी पी दर्ज करना होगा |
चरण 9 : पूरी जानकारी जमा करने के बाद , यदि पंजीकरण प्रक्रिया 14 दिनों के अंदर पूरी नहीं होती है तो आपका डाटा सिस्टम से हटा दिया जायेगा |
युपीएससी कंबाइंड मेडिकल सर्विसेज 2023 परीक्षा पैटर्न :
युपीएससी कंबाइंड मेडिकल सर्विसेज की परीक्षा ऑफलाइन मोड होगी। युपीएससी कंबाइंड मेडिकल सर्विसेज की परीक्षा ऑफलाइन मोड होती है तथा परीक्षा के 2 चरण होते है प्री और इंटरव्यू। युपीएससी कंबाइंड मेडिकल सर्विसेज टियर -1 की परीक्षा में 2 सेक्शन होते है, युपीएससी कंबाइंड मेडिकल सर्विसेज की प्री की परीक्षा पास करके ही आप दूसरे चरण इंटरव्यू राउंड में स्थान बना सकते है। इस टेस्ट में इंटरव्यू टेस्ट पास करने के आधार पर मेडिकल व डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए सॉर्ट लिस्ट किया जायेगा | इसी के आधार पर आप अंतिम सूचि में नाम दर्ज़ करा सकते है।
युपीएससी कंबाइंड मेडिकल सर्विसेज परीक्षा से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न –
1 . युपीएससी कंबाइंड मेडिकल सर्विसेजटियर – 1 में कुल कितने अंक की परीक्षा होती है ?
– युपीएससी कंबाइंड मेडिकल सर्विसेज टियर -1 में 250 +250 पेपर की परीक्षा होती है
2.युपीएससी कंबाइंड मेडिकल सर्विसेजर – 1 में किन विषय से प्रश्न पूछे जाते है ?
– युपीएससी कंबाइंड मेडिकल सर्विसेज टियर – 1 में पेपर 1 में जनरल मेरडिकल , पीडियाट्रिक्स , पेपर 2 – सर्जरी ,गायनोकॉलोजी ,प्रिवेंटिव और मेडिसिन के प्रश्न पूछे जाते है।
3 . युपीएससी कंबाइंड मेडिकल सर्विसेज टियर – 1 की परीक्षा ऑनलाइन होगी या ऑफलाइन होगी ?
– उमीदवार को युपीएससी कंबाइंड मेडिकल सर्विसेज परीक्षा ऑफलाइन होगी।
4 .युपीएससी कंबाइंड मेडिकल सर्विसेज टियर – 2 मेंस परीक्षा कैसी होती है ?
– युपीएससी कंबाइंड मेडिकल सर्विसेज टियर – 2 की परीक्षा इंटरव्यू टेस्ट राउंड पर निर्धारित होती है। इस टेस्ट के आधार पर सेलेक्शन होता है।
5 युपीएससी कंबाइंड मेडिकल सर्विसेज के कुल कितने पद है ?
– युपीएससी कंबाइंड मेडिकल सर्विसेज के कुल 1261 पदों के लिए अधिसूचना को जारी कर दिया है।