SSC JE Notification in Hindi

SSC JE 2023 Notification in Hindi

स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (एसएससी) के कैलेंडर के अनुसार जूनियर इंजीनियर 2023 के पद पर एसएससी ने भर्ती निकाली है। इसकी सम्पूर्ण जानकारी आपको एसएससी वेबसाइट पर प्राप्त हो जाएगी। एसएससी जूनियर इंजीनियर नोटिफिकेशन 2023 के लिए आवेदन तिथियों की घोषणा  कर दी है |  एसएससी जूनियर इंजीनियर नोटिफिकेशन 2023  की आवेदन प्रक्रिया 26 जुलाई 2023  से सुरु होने जा रही है | इस पद के इच्छुक उमीदवार 26 जुलाई से आवेदन कर सकते है |

 एसएससी ने घोषणा में कहा है की एसएससी जूनियर इंजीनियर 2023 की परीक्षा का अक्टूबर के महीने में आयोजन कराया जायेगा | अगर आप भी सरकारी नौकरी करना चाहते है तो एसएससी जूनियर इंजीनियर 2023 की परीक्षा की तैयारी  में लग जाये |

SSC JE Notification in Hindi

एसएससी 2023 के जूनियर इंजीनियर पदों की अधिसूचना को जारी नहीं किया है , जो भी अभ्यार्थी इस पद पर इच्छुक है अर्थात फार्म भरना चाहते है , वे आधिकारिक वेबसाइट के जरिये जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है | ऐसे में हम आपको एसएससी सी जी एल 2023 का सिलेबस व परीक्षा का पैटर्न विस्तृत रूप से बताएंगे | ताकि आप अच्छे अंक प्राप्त कर अंतिम मेधा सूचि में अपना नाम दर्ज़ कर सके |

 इस परीक्षा में सफल होने के लिए आपको एसएससी जूनियर इंजीनियर के पिछले वर्ष के प्रश्न पत्र के साथ साथ मॉक टेस्ट को भी हल करना चाहिए | साथ ही इसकी चयन प्रक्रिया का सम्पूर्ण ज्ञान होना चाहिए |  इस भर्ती के माध्यम से जूनियर इंजीनियर (सिविल , इलेक्ट्रिकल , मैकेनिकल एंड क्वांटिटी सर्वेइंग एंड कॉन्ट्रैक्ट ) आदि पदों पर योग्य उमीदवारो की भर्ती की जाएगी | जिसमे की ये डिपार्टमेंट आते है।

  • सेंट्रल वाटर कमीशन 
  • सेंट्रल पब्लिक वर्क डिपार्टमेंट 
  • मिलिट्री इंजीनियर सर्विसेज 
  • डिपार्टमेंट ऑफ़ पोस्ट्स 
  • फरक्का बैराज प्रोजेक्ट 
  • बॉर्डर रोड आर्गेनाइजेशन 
  • सेंट्रल वाटर एंड पावर रिसर्च स्टेशन 
  • डायरेक्टरेट ऑफ़ क्वालिटी असुरेन्स 
  • नेशनल टेक्निकल रिसर्च आर्गेनाइजेशन  

एसएससी जूनियर इंजीनियर 2023 टियर -1 में कुल 200 प्रश्न होते है तथा परीक्षा की अवधि कुल 2 घंटा  होती है | एसएससी जूनियर इंजीनियर टियर – 1 में जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग के 50 प्रश्न 50 अंक के व जनरल अवेयरनेस के 50 प्रश्न 50 अंक के व 100 प्रश्न 100 अंक के होते है तथा इसमें 100 प्रश्न उस सेक्शन के होते है जो चुनिंदा भाग से हो जैसे सिविल और मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल |

 इसमें जिस वर्ग से आप हो उस भाग को हल करे। जिसमे की उमीदवार को एसएससी जूनियर इंजीनियर में कट ऑफ अंक के आधार पर अगले चरण परीक्षा के लिए सॉर्ट लिस्ट किया जायेगा | टियर 1 के लिए एसएससी जूनियर इंजीनियर की गड़ना कुल 200 अंक में से की जाती है | साथ ही इसमें गलत जवाब पर नकारात्मक अंक भी कटता है |                

 वे उम्मीदवार जिन्होंने टियर – 1 की कटऑफ पास कर ली हो उनके लिए टियर – 2 लिखित परीक्षा होती है। एसएससी जूनियर इंजीनियर टियर -2 में टेक्निकल प्रश्न आते है जो उमीदवार के वर्ग के अनुसार निश्चित होता है। एसएससी जूनियर इंजीनियर टियर – 2 की कुल 300 अंक की परीक्षा होती है। साथ ही इसमें गलत जवाब पर नकारात्मक अंक भी नहीं कटता है | जिसमे की उमीदवार को एसएससी जूनियर इंजीनियर परीक्षा में कट ऑफ अंक के आधार पर अगले चरण परीक्षा के लिए सॉर्ट लिस्ट किया जायेगा |

टियर 2 के लिए एसएससी जूनियर इंजीनियर परीक्षा की गड़ना कुल 300  अंक में से की जाती है | उमीदवार एसएससी जूनियर इंजीनियर टियर – 1 और टियर – 2 की परीक्षा पास करने के बाद ही डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन राउंड के लिए बुलाया जाता है। उमीदवार के पास हार्ड कॉपी और सॉफ्ट कॉपी उपस्थित होना अनिवार्य है। डाक्यूमेंट्स के नाम कुछ इस प्रकार है –

  • 10  क्लास मार्क शीट 
  • 12  क्लास मार्क शीट 
  • समकछ मार्कशीट 
  • समकछ सटिफिकेट 
  • कॉलेज लीविंग सर्टिफिकेट 

     फाइनल सिलेक्शन अर्थात मेरिट लिस्ट टियर – 1 और टियर -2 के कुल अंक के आधार पर होती है  

भर्ती बोर्ड का नाम : एसएससी (कर्मचारी चयन  आयोग )

भर्ती का नाम :  एसएससी जूनियर इंजीनियर 2023 

पद का नाम : सिविल , इलेक्ट्रिकल , मैकेनिकल एंड क्वांटिटी सर्वेइंग एंड कॉन्ट्रैक्ट  तथा अन्य 

आवेदन प्रक्रिया : ऑनलाइन 

आधिकारिक वेबसाइट : https://ssc.nic.in/

आवेदन प्रक्रिया शुरू : 26 जुलाई 

परीक्षा तिथि (टियर -1) : अक्टूबर 

परीक्षा तिथि (टियर – 2) : सूचित किया जायेगा 

आयु सीमा : 

सेंट्रल वाटर कमीशन – 32  

सेंट्रल पब्लिक वर्क डिपार्टमेंट – 32

मिलिट्री इंजीनियर सर्विसेज – 30

डिपार्टमेंट ऑफ़ पोस्ट्स -27

फरक्का बैराज प्रोजेक्ट – 27

बॉर्डर रोड आर्गेनाइजेशन – 30

सेंट्रल वाटर एंड पावर रिसर्च स्टेशन – 30

डायरेक्टरेट ऑफ़ क्वालिटी असुरेन्स – 30

नेशनल टेक्निकल रिसर्च आर्गेनाइजेशन -30

मान्यता : समकछ 

आवेदन शुल्क :

  • जनरल /ओ बी सी /इ डबलू एस : 100 रूपये 
  • एस सी /एस टी :0 रूपये 
  • महिलाओं : 0 रूपये 
  • फिजिकल हैंडीकैम्प : 0
  • एक्स सर्विसमैन : 0

एसएससी जूनियर इंजीनियर वेतन 2023 :

जूनियर इंजीनियर लेवल – 6

35400-112400 /-रूपये 

SSC JE Notification in Hindi (कौन कर सकेगा आवेदन और कैसे करे आवेदन) :

एसएससी जूनियर इंजीनियर परीक्षा 2023 भर्ती के लिए किसी मान्यता प्राप्त विस्वविद्यालय से समकछ पास उमीदवार आवेदन कर सकेंगे , जिसकी आयु सीमा 32, 30 ,27   अलग अलग पद के लिए अलग अलग रखी गयी है तथा जिसमे आरछित कैटेगरी के उमीदवारो को नियमानुसार छूट भी दी जाती है | जिसमे  अनुसूचित जाती को 3 वर्ष , अनुसूचित जाति या जनजाति को 5 वर्ष की छूट मिलेगी |  

चरण 1 : आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in  पर जाये | 

चरण 2 : वेबसाइट पर रजिस्टर करे | 

चरण 3 : अब अपने कहते में प्रवेश करे | 

चरण 4 : सफल लॉगिन पर , आपके द्वारा अब तक भरे गए ‘मूल विवरण ‘ के बारे में जानकारी प्रदर्शित की जाएगी | 

चरण 5 : अन्य आवश्यक जानकारी प्रदान करे | 

चरण 6 : प्रदान की गयी जानकारी को सहेजे | ड्राफ्ट फ्प्रिंटऑउट ले और फ़ाइनल सबमिट से पहले पंजीकरण फॉर्म में भरी गयी जानकारी की सावधानी पूर्वक समीक्षा करे | 

चरण 7 : ‘घोषणा ‘ को ध्यान से पढ़े , यदि आप घोषणा से सहमत है तो ‘मैं  सहमत हु’ पर क्लीक करे | 

चरण 8 : ‘फ़ाइनल सबमिट’ पर क्लिक करने पर आपके मोबाइल नंबर और ईमेल आई.डी. पर अलग – अलग ओ टी पी भेजे जायेंगे | फॉर्म को पूरा करने के लिए आपको ओ टी पी दर्ज करना होगा | 

चरण 9 : पूरी जानकारी जमा करने के बाद , यदि पंजीकरण प्रक्रिया 14 दिनों के अंदर पूरी नहीं होती है तो आपका डाटा सिस्टम से हटा दिया जायेगा | 

SSC JE 2023 Notification in Hindi (एसएससी जूनियर इंजीनियर परीक्षा  टियर – 1 पैटर्न) :

एसएससी जूनियर इंजीनियर 2023 टियर -1 में कुल 200 प्रश्न होते है तथा परीक्षा की अवधि कुल 2 घंटा  होती है | एसएससी जूनियर इंजीनियर टियर – 1 में जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग के 50 प्रश्न 50 अंक के व जनरल अवेयरनेस के 50 प्रश्न 50 अंक के व 100 प्रश्न 100 अंक के होते है तथा इसमें 100 प्रश्न उस सेक्शन के होते है जो चुनिंदा भाग से हो जैसे सिविल और मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल |

इसमें जिस वर्ग से आप हो उस भाग को हल करे। जिसमे की उमीदवार को एसएससी जूनियर इंजीनियर में कट ऑफ अंक के आधार पर अगले चरण परीक्षा के लिए सॉर्ट लिस्ट किया जायेगा | टियर 1 के लिए एसएससी जूनियर इंजीनियर की गड़ना कुल 200 अंक में से की जाती है | साथ ही इसमें गलत जवाब पर नकारात्मक अंक भी कटता है 

एसएससी जूनियर इंजीनियर परीक्षा टियर – 1 सिलेबस :

  • जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग 
  • जनरल अवेयरनेस 
  • मैकेनिकल/ सिविल / इलेक्ट्रिकल

एसएससी जूनियर इंजीनियर परीक्षा टियर – 2  पैटर्न :

 वे उम्मीदवार जिन्होंने टियर – 1 की कट ऑफ पास कर ली हो उनके लिए टियर – 2 लिखित परीक्षा होती है। एसएससी जूनियर इंजीनियर टियर -2 में टेक्निकल प्रश्न आते है जो उमीदवार के वर्ग के अनुसार निश्चित होता है। एसएससी जूनियर इंजीनियर टियर – 2 की कुल 300 अंक की परीक्षा होती है।

साथ ही इसमें गलत जवाब पर नकारात्मक अंक भी नहीं कटता है | जिसमे की उमीदवार को एसएससी जूनियर इंजीनियर परीक्षा में कट ऑफ अंक के आधार पर अगले चरण परीक्षा के लिए सॉर्ट लिस्ट किया जायेगा | 

टियर 2 के लिए एसएससी जूनियर इंजीनियर परीक्षा की गड़ना कुल 300  अंक में से की जाती है | उमीदवार एसएससी जूनियर इंजीनियर टियर – 1 और टियर – 2 की परीक्षा पास करने के बाद ही डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन राउंड के लिए बुलाया जाता है। उमीदवार के पास हार्ड कॉपी और सॉफ्ट कॉपी उपस्थित होना अनिवार्य है।

एसएससी सी जी एल परीक्षा टियर – 2 सिलेबस :

लिखित परीक्षा वर्ग अनुसार -(मैकेनिकल/ सिविल / इलेक्ट्रिकल)

एसएससी परीक्षा से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न –

1 . एसएससी जूनियर इंजीनियर टियर – 1 में कुल कितने प्रश्न होते है ?

– एसएससी सी जी एल टियर -1  में कुल 200 प्रश्न होते है तथा परीक्षा की अवधि कुल 2 घंटा होती है |

 2. एसएससी जूनियर इंजीनियर टियर – 1  में किन विषय से प्रश्न पूछे जाते है ?

–  एसएससी जूनियर इंजीनियर टियर – 1 में 

3 . एसएससी जूनियर इंजीनियर टियर – 1 परीक्षा में कितने अंक चाहिए ?

– उमीदवार को एसएससी जूनियर इंजीनियर परीक्षा में कट ऑफ अंक के आधार पर अगले चरण परीक्षा के लिए सॉर्ट लिस्ट किया जायेगा | टियर 1  के लिए एसएससी जूनियर इंजीनियर लेवल परीक्षा की गड़ना कुल 200 अंक में से की जाती है | साथ ही इसमें गलत जवाब पर नकारात्मक अंक भी कटता है | 

4 . एसएससी जूनियर इंजीनियर टियर – 2  परीक्षा में कितने अंक चाहिए ?

– उमीदवार को एसएससी जूनियर इंजीनियर लिखित परीक्षा में कट ऑफ अंक के आधार पर अगले चरण परीक्षा के लिए सॉर्ट लिस्ट किया जायेगा | टियर 2 के लिए एसएससी जूनियर इंजीनियर परीक्षा की गड़ना कुल 300 अंक में से की जाती है | साथ ही इसमें गलत जवाब पर नकारात्मक अंक भी नहीं कटता है | 

5 . एसएससी जूनियर इंजीनियर टियर – 2  में कुल कितने प्रश्न होते है ?

– एसएससी जूनियर इंजीनियर टियर -2  की लिखित परीक्षा होती है | 

6 . एसएससी जूनियर इंजीनियर टियर – 2  में किन विषय से प्रश्न पूछे जाते है ?

– एसएससी जूनियर इंजीनियर टियर – 2  में टेक्निकल प्रश्न और उमीदवार समकछ वर्ग से प्रश्न पूछे जाते है। 

7  एसएससी जूनियर इंजीनियर टियर -2 के बाद अगला चरण कोण सा होता है ?

-एसएससी जूनियर इंजीनियर टियर – 2 के बाद अगला चरण डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होता है। 

Leave a Comment